बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पटना पहुंचे सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है। बिहार में पहले जंगलराज था और अब राज्य में जंगलराज पार्ट 2 हो गया है। पुलिस के जवान जो आम लोगों की सुरक्षा करते हैं, वह भी आज बिहार में सुरक्षित नहीं है। घर में घुसकर पत्रकार की गोली मारकर ह’त्या कर दी जा रही है। यह सब दिखाता है कि राज्य में किस कदर अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री अपराध पर हंस रहे थे
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि अज पूरे बिहार में अराजक स्थिति हो गई है और इसके लिए मुख्यमंत्री दोषी हैं। मुख्यमंत्री जिस तरह से कहे थे कि अपराध नहीं है, उस समय उनके चेहरे पर हंसी थी, इससे परहेज करना चाहिए उनको। वहीं लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जाने और सुनवाई पर बयान देते हुए सिग्रीवाल ने कहा कि यह तो कानून की बात है। न्यायालय अपना काम कर रही है। यह उन लोगों की बौखलाहट है। जब न्यायालय का कोई फैसला विपक्षी दलों के लोगों के पक्ष में जाता है तो वे उसे न्याय की जीत बताते हैं और जब उनके खिलाफ फैसला दे तो उसे मोदी सरकार और भाजपा की साजिश बता देते हैं। यह उनकी बौखलाहट को दर्शाता है।