[Team Insider]: यूपी भाजपा (UP BJP) में मंगलावार को स्वामी प्रसाद मौर्य का अचानक कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद राजनीति गर्मा गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ तीन और विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद BJP का डैमेज कंट्रोल (Damage Control of BJP In UP) शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘मैं BJP में था और बीजेपी में ही रहूंगा’।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले ये नयी नहीं, ये वही सपा है जो पहले थी
इधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता के लालच में माफिया, गुंडा, दंगाई किसी को भी अखिलेश जी सपा में शामिल कर रहे हैं। वे लोगों की सुरक्षा और आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह इनकी पुरानी आदत है। ये नयी नहीं, ये वही सपा है जो पहले थी।
Also Read: यूपी में मौर्य के बाद भाजपा से तीन और विधायकों ने दिया इस्तीफा