2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बड़ी टेंशन मिल गई है। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय सदस्यों का डेटा लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि आरजेडी के साढ़े चार लाख सक्रिय सदस्यों का डेटा लीक किया गया है जिससे विरोधी दलों की ओर से आरजेडी सदस्यों को अन्य दलों से जुड़ने का कॉल आ रहा है। राजद ने इसे बड़ी साजिश करार दिया है और विरोधी दलों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
अमित शाह ने कहा माटी, बेटी और रोटी के लिए गठबंधन सरकार है खतरा, पढ़िए बीजेपी का संकल्प पत्र
जानकारी के अनुसार, आरजेडी सदस्यों को जन सुराज से जुड़ने का कॉल आ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के भीतर इस बात को लेकर चिंता जताई है। वहीं राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने किसी पार्टी का नाम लिये बिना कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और विरोधी दलों की हताशा को दिखाता है। विरोधी दल के लोग लगातार प्रलोभन की बात कर रहे हैं और उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राजद का कार्यकर्ता इतना कमजोर नहीं है जो किसी प्रलोभन में आ जाए। उन्होंने इशारों में कहा कि व्यापारियों से फंडेड पार्टी की ओर से ऐसा काम किया जा रहा है।
वहीं राजद के आरोप को जन सुराज प्रवक्ता संजय ठाकुर ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि राजद हताश और निराश हो गया है। उपचुनाव में राजद के उम्मीदवार बुरी तरह घिर चुके हैं और जन सुराज को भारी जन समर्थन मिल रहा है। राजद अपने आधार को बचा नहीं पा रहा है और अनर्गल आरोप लगा रहा है।