राजद सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा ट्रेजरी मामले में 21 फरवरी को सजा सुनाई गई, जिसमें उन्हें 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना दिया गया है। लालू यादव (Lalu Yadav) को सजा मिलने से राजद पार्टी के नेता, विधायक और उनके परिजनों के बीच दुःख और निराशा साफ दिख रहा है। हालांकि सताधारी नेता अपनी अलग ही बयानबाज़ी कर रहे और दूसरी तरफ लालू के पक्ष से उनकी बेटी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता का होस्लाफजाही करने में लगी है।
रोहिणी आर्चाया सोशल मीडिया पर एक्टिव
लालू यादव की बेटी रोहिणी आर्चाया ने आज फेसबुक पर लालू यादव की फोटो के साथ एक कैप्शन शेयर करते हुए बिहार सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि तुम्हारा जुल्म रहेगा, लालू का इंकलाब रहेगा। वहीं अपने दुसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा लालू पीछे नहीं हटेगा, सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहेगा। इस पोस्ट में लालू यादव की एक बड़ी तस्वीर है जिसे कुछ लोग मिलकर रस्सी से खीचते नजर आ रहे है। लेकिन लालू हस्ते हुए अपनी जड़े मजबूत कर एक जगह खड़े दिख रहे है। इसके साथ ही उस तस्वीर लालू के लिए चंद पक्तियां लिखी हुई है – न मैं गिरा न मेरी होसलों की मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे।