बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) होने वाले है। जिसके लिए आज से भाजपा और जदयू के नेता सभी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और अपने समर्थकों के लिए वोटों की अपील करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम रेणु देवी ने आज बयान देते हुए कहा कि हमलोगों की जीत 24 सीटो पर तय है। हमारी पार्टी सबका साथ और सबका विकास के मुद्दे पर काम करती है। बिहार के लोग हम पर विश्वास करते है, जो की हम कभी टूटने नहीं देंगे।
उपमुख्यमंत्री हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंची
बता दें कि मुकेश सहनी के बोचहा में मुसीबत बनने पर डिप्टी सीएम ने कहा सहनी हमारे लिए कोई मुसीबत नहीं है। बिहार की जनता को सब कुछ पता है की कौन कैसा है। इस बार हमलोग बोचहा में रिकार्ड तोड़ कर भारी मतों से विजय हासिल करने वाले है। बता दें कि डिप्टी सीएम रेणु देवी आज डेंटल कंफर्ट ज़ोन हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंची। जहां उन्होंने डेंटल क्लिनिक के डॉक्टरों की खूब प्रशंसा की और जनता से अपने दांतों का विशेष ख्याल रखने की बात कही।