केंद्र बजट के बाद अब बिहार बजट (Bihar Budget) की बारी है, जिसमें बिहार की जनता से किया गया हर एक वादा निभाए जाने की बात कही जा रही है। साथ ही बिहार सरकार दावा कर रही है कि राज्य के हर एक जिलों में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं बिहार में 28 फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है, जिसकी तैयारीयों में जुटे डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे।
प्रेस वार्ता के माध्यम से बजट पर चर्चा
कटिहार में डिप्टी सीएम सह बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संपूर्ण देश के विकास के लिए बजट पेश किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने गति शक्ति पर जोर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा की देश के बजट के बाद अब बिहार के बजट में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा। वहीं सहयोगी पार्टी जदयू द्वारा बिहार के विशेष दर्जे की मांग पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले से ही बिहार पर विशेष ध्यान दे रही है और इस बार जो केंद्र के बजट आया है उसमें भी बिहार को विशेष लाभ मिलने वाला है। फिलहाल विशेष दर्जा कोई मुद्दा नहीं है हालांकि सहयोगी पार्टी जदयू भी बिहार के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।