हम पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व उनके बेटे पूर्व मंत्री संतोष सुमन की मुश्किलें बढ़ सकती है। बिहार की महागठबंधन सरकार से अलग हुए जीतन राम मांझी व उनके मंत्री बेटे संतोष सुमन के कामों की जांच होने वाली है। यह जांच सरकार करवाएगी। इस बात की जानकारी एससी-एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा ने दी है। ज्ञात हो की रत्नेश सदा संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद इस विभाग के मंत्री बने हैं।
मंत्री रत्नेश सदा ने दिया जांच का आदेश
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मंत्री रहे उनके बेटे संतोष कुमार सुमन के कामकाज की जांच होगी। मंत्री ने कहा कि इस विभाग में दोनों पिता-पुत्र काफी अरसे तक मंत्री रहे हैं। दोनों के कामकाज की जांच करने का आदेश अपने सेक्रेटरी को दे दिया है। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बनने के बाद पहली बार गया पहुंचे रत्नेश सदा ने शुक्रवार की शाम सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग में पूर्व के वर्षों में मंत्री रह चुके पूर्व सीएम जीतनराम मांझी व उनके बेटे विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के कामकाज की जांच कराने की बात कही।