Budget 2024 बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल आम बजट 2024 में बिहार के लिए मिले तोहफों से गदगद हैं। दिलीप जायसवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। विपक्ष अब मुंह दिखाने के लायक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि बिहार को आज सबसे बड़ा तोहफा पटना टू पूर्णिया एक्सप्रेसवे का मिला है। बिहार में सड़कों का जाल बिछाने के लिए आज केंद्र सरकार की ओर से आज 26 हजार करोड़ मिले हैं।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के लिए मेडिकल अस्पतालों का भी तोहफा मिला है। जिन जिलों में मिडिकल कॉलेज नहीं है, वहां के लिए राज्य सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी। नए एयरपोर्ट के लिए भी बिहार सरकार द्वारा प्रस्ताव दिया गया है। बिहार में परिवहन को सुगम बनाने के लिए गंगा नदी पर दो बड़े पुलों का तोहफा दिया गया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का भी दिया गया है, जो पूरे बिहार की बिजली की समस्या को दूर कर देगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की इतनी चिंता करती है, यह तो हमने सोचा भी नहीं था।
LJP(R) सांसद शांभवी चौधरी भी केंद्रीय बजट काफी खुश दिखीं। शांभवी चौधरी ने कहा कि हमने बिहार के लिए स्पेशल पैकेज व विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। विशेष राज्य या विशेष पैकेज में सिर्फ शब्दों का अंतर है। हमारी मांग बस इतनी थी कि बिहार को अच्छी आर्थिक सहायता मिले, ताकि बिहार आगे बढ़े। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि आज बिहार को वह आर्थिक सहायता मिली है, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर को देखें जिसमें 26 हजार करोड़ दिया गया है या विद्युत विभाग या बाढ़ शमन हो बिहार को बहुत कुछ दिया गया है।
शांभवी ने आगे कहा कि इस बजट में बहुत खूबसूरती से बिहार के पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है। हम यही चाहेंगे कि आने वाले समय में बिहार जब NDA के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा तब NDA भी बिहार के साथ उतनी ही मजबूती से खड़ा रहेगा।