पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता एवं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बोल फिर बिगड़े हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा, ममता बनर्जी को अब लोग ‘दीदी’ कहना बंद कर दें, वह अब ‘आंटी’ बन गई हैं। सुवेंदु अधिकारी ने कहा, मैंने जब उन्हें विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में हराया था तो वह इतनी भड़क गईं कि उन्होंने मेरे खिलाफ 42 केस दर्ज करा दिए। वह बेहद क्रूर है। पश्चिम बंगाल में जो होता, ममता के संरक्षण में होता है। सीरिया में जो हो रहा है, वह पश्चिम बंगाल में हो रहा है।
शाहजहां के लिए सुवेंदु ने मांगी माफी
दरअसल, सुवेंदु संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं। उन्होंने महिलाओं का यौन उत्पीड़न एवं दुष्कर्म करने वाले शाहजहां शेख को फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा, TMC नेता शाहजहां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उत्तरी 24 परगना के गांव संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर राशन वितरण घोटाले की जांच के तहत रेड मारी गई थी। ED ने यह छापेमारी की थी। इस रेड के बाद शाहजहां के खिलाफ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म की शिकायतें दर्ज कराई थीं।
सुवेंदु को IPS को खालिस्तानी कहने से इनकार
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इसलिए हमलावर हैं, क्योंकि उनकी पार्टी के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। संदेशखाली में हिंसा और तनाव का माहौल है। सुवेंदु अधिकारी और भाजपा नेता 20 फरवरी को 24 परगना जिले में घुसना चाहते थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया था। ममता ने सुवेंदु अधिकारी का एक वीडियो अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया। वे IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कहते नजर आए, लेकिन सुवेंदु ने सिख पुलिस को अधिकारी को खालिस्तानी कहने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वीडियो को एडिट किया गया है। उनकी फोटो AI से बनाकर आवाज बदली गई और फिर पोस्ट किया गया। यह ममता ने करवाया है। कोई साबित कर दें कि मैंने सिख पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहा है तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं।