BPSC ने 69वीं पीटी परीक्षा से ‘E’ ऑप्शन को हटा दिया है। इसकी मांग पहले से की जा रही थी। जिसके बाद BPSC द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
निगेटिव मार्किंग हटाने की मांग
बिहार में BPSC में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में दिए जाने वाले E ऑप्शन को हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। पीटी परीक्षा में दिए जाने वाले E ऑप्शन को हटा दिया गया है लेकिन नेगेटिव मार्किंग नहीं हटाया जाएगा। इस परीक्षा में चार उत्तर विकल्प ही होंगे। इससे E ऑप्शन को हटा दिया गया है। इसके साथ ही इस बार 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगा। यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी। इसमें संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं। जिसमें पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को, मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को स्नातक पास होना अनिवार्य है।
आपको बताते चलें कि,बिहार लोक सेवा आयोग ने दो सारणी में पदों का विवरण दिया गया है। जिनमें महिलाओं के लिए आरक्षित रिक्तियों की संख्या 73 है पहली सारणी में 235 पद हैं। दूसरी सारणी में 111 पद हैं। जिसमें से 29 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
सारण की बेटी रिक्की को मिली बीपीएससी-ऑडिटर परीक्षा में सफलता