नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा, “विजय सिन्हा जैसा निकम्मा डिप्टी सीएम किसी ने नहीं देखा। वह कहते हैं कि राजद वालों ने पेपर लीक कराया है, तो उन्हें पकड़ते क्यों नहीं हो?” तेजस्वी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत हैं, तो उन्हें दोषियों को पकड़कर जेल भेजना चाहिए।
तेजस्वी ने आगे कहा, “सीबीआई, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों से जांच करवाइए। कौन रोक रहा है? इनकी कोई उपलब्धि नहीं है। ये लोग तो बस बन गए हैं, दया पर डिप्टी सीएम बने हुए हैं, इनकी क्वालिटी नहीं है।”
रविवार को भागलपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को 4-5 लोगों ने हाईजैक कर लिया है, जिससे वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप रहते हैं। “सीएम के पास कोई विजन नहीं है। रिटायर्ड अधिकारियों के साथ सरकार चला रहे हैं और उन्हें कई चीजों से अवगत नहीं कराया जाता है,” तेजस्वी ने कहा।
तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि “यह सरकार अपराध और भ्रष्टाचार में लगी हुई है। मां-पिता पेट काटकर बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन बच्चा पढ़ाई करता है और पेपर लीक का विरोध करने पर लाठी भी खाता है।”
परीक्षाओं के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा, “अगर इनको नहीं पता तो बुला ले तेजस्वी को, हम बता देंगे कैसे परीक्षा होती है।” उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी सवाल किया कि राज्य की सरकार ने संवाद यात्रा पर लाखों खर्च किए, जबकि बिहार को गरीब राज्य कहा जाता है।
तेजस्वी ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई कि बिहार में फिर से परीक्षा हो, और वह भी बिना किसी पेपर लीक के। “अगर वे नहीं जानते कि परीक्षा कैसे होती है, तो मुझे बुला लें, मैं उन्हें बताऊंगा,” तेजस्वी ने कहा