जिस तरह केंद्र सरकार ने सीडीएस और एनएसए जैसे पद को सृजित किया है। उसी तरह केंद्र सरकार भारत के मुख्य जांच अधिकारी(सीआइओ) का नया पद सृजित कर सकती है। वर्तमान में जिस तरह देश की तीनों सेना सीडीएस और दो खुफिया एजेंसियां एनएसए को रिपोर्ट करती है। उसी प्रकार मुख्य जांच अधिकारी(सीआइओ) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिपोर्ट करेगी।
सीबीआई और ईडी की निगरानी के लिए एक नए पद का सृजन
दरअसल केंद्र सरकार को ईडी और सीबीआई की जांच के क्षेत्र एक-दूसरे को काफी ओवरलैप करती है। यही कारण है कि सरकार ने सीबीआई और ईडी की निगरानी के लिए एक नए पद का सृजन करने की तैयारी में है। जिसका नाम सीआइओ होगा। हालांकि किस अधिकारी को पहला सीआइओ बनाया जाएगा इसको लेकर अभीतक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस बात की संभावना है कि अगले कुछ दिनों में सीआइओ के नाम की घोषणा हो जाएगी।
सीबीआई और ईडी में बनेगा आपसी सामंजस्य
बता दें कि ईडी मुख्य रूप से वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित मामलों की जांच करता है। जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा उल्लंघन से जुड़े मामले होते हैं। वहीं सीबीआई भ्रष्टाचार और अन्य सभी तरह से आर्थिक अपराधों की जांच करती है। ऐसे में कई बार दोनों जांच एजेंसियां ओवरलैप कर जाती हैं। दोनों जांच एजेंसियों के बीच सामंजस्य बैठने को लेकर ही केंद्र सरकार सीआइओ के पद का सृजन करने जा रही है। सीआइओ को दोनों जांच एजेंसियां रिपोर्ट करेंगी। इससे ईडी और सीबीआई के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा।
सीआइओ पद के लिए संजय कुमार मिश्र के नाम पर चर्चा तेज
ऐसी जानकारी मिली है कि सीआइओ का पद भारत सरकार के सचिव रैंक का होगा। भले ही अभी तक सीआइओ के पद के लिए अधिकारी की नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन कई नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसीमें एक नाम निवर्तमान ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा का भी है। संजय कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्ति के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें एक-एक साल के दो एक्सटेंशन दिया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया था। हालाँकि, कोर्ट ने राष्ट्रीय हित में 15 सितंबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दी है क्योंकि केंद्र सरकार ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की चल रही समीक्षा के कारण उनके पद पर बने रहने का अनुरोध किया था, जिसमें कुछ पड़ोसी देश चाहते थे कि भारत को इसमें शामिल किया जाए। ऐसी चर्चाएं तेज है कि केंद्र सरकार संजय कुमार मिश्रा को ही सीआइओ बना सकती है।