बालू के अवैध खनन मामले और अवैध तरीके से बालू ठेका से जुड़े करोड़ों के घोटाले मामले में जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के बेटे से आज ईडी पूछताछ करेगी। इस मामले में गुरुवार को जदयू एमएलसी से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। जिसके बाद अब एमएलसी के बेटे कन्हैया से पूछताछ करेगी।
बिहार में सम्राट चौधरी ने संभाला कमान, की मोर्चाें के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री की नियुक्ति
JDU नेता से गुरुवार को ईडी ने की थी पूछताछ
दरअसल, बालू के अवैध खनन और इससे अवैध कमाई करने के मामले में विधान पार्षद राधाचरण सेठ से गुरुवार को ईडी ने करीब 9 घंटे पूछताछ की। एमएलसी सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ईडी कार्यालय में थे। 9 घंटे तक लगातार उनसे सवाल इस दौरान कई दस्तावेज प्रस्तुत कर उनसे विस्तृत जानकारी ली गई। ये सभी वही दस्तावेज हैं, जिसे ईडी ने 5 जून को उनके 27 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बरामद किए थे। जिसमें जवाब से एमएलसी लगातार बचने की कोशिश करते या फिर गोलमोल कर जवाब देते, जिसके बाद आज उनके बेटे से इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।
बताया जा रहा है कि बॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम बिहार के विभिन्न जिलों में बालू खनन का काम करती थी। जिसपर अवैध तरीके से बालू खनन का आरोप है जिसकी वजह से बिहार सरकार को करीब 250 करोड़ रुपए के राजस्व क्षति हुई है। जिसमें ईडी जदयू एमएलसी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बॉडसन से जुड़े बबन सिंह, पुंज सिंह, मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक कुमार, MLC राधाचरण साह और सुभाष यादव बॉडसन के डायरेक्टर रहे हैं जबकि जगनारायण सिंह और सतीश कुमार सिंह आदित्य मल्टीकॉम के डायरेक्टर हैं। ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम बिहार के विभिन्न जिलों में बालू खनन का काम करती हैं। जिसमें बड़े स्तर पर अवैध बालू खनन मामले में एमएलसी और उनके बेटे का नाम सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने दोनों को 15 दिन केअन्दर ईडी के दफ्तार में उपस्थित होने का नोटिस भेजा था।