देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज एलान किया जा सकता है। 3 नवंबर को हरियाणा, 26 नवंबर को महाराष्ट्र और 5 जनवरी 2025 को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने का आदेश दिया था। ऐसे में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, झारखंड, और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 30 सितंबर से पहले चुनाव होंगे। सभी राज्यों में प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।
वहीं, जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई भी ताकत चुनाव टालने के बारे में सोच भी नहीं सकती है। चुनाव प्रक्रिया में करीब 40 दिन का वक्त चाहिए होता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर-अक्टूबर तक इलेक्शन हो सकते हैं। जम्मू कश्मीर में करीब 10 साल बाद 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होंगे।