चुनाव आयोग ने देश भर के 1069 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। इन नेताओं पर किसी भी स्तर का चुनाव लड़ने पर बैन चुनाव आयोग की ओर से लगा दिया गया है। इन नेताओं में सबसे अधिक बिहार के हैं। बिहार के 237 नेताओं को बैन किया गया है। जबकि उत्तर प्रदेश के 121 और तेलंगाना के 107 नेताओं पर यह बैन लगा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के 79, कर्नाटक के 75, छत्तीसगढ़ के 73, आंध्र प्रदेश के 51 नेताओं पर चुनाव आयोग ने बैन लगाया है।
दरअसल, इन नेताओं पर यह बैन इसलिए लगाया है क्योंकि इन नेताओं ने अपने पिछले चुनाव में खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को उपलब्ध नहीं कराया है। नियमों के अनुसार अगर कोई प्रत्याशी चुनाव के बाद अपने खर्च का ब्यौरा नहीं देना तो है उसे चुनाव आयोग ब्लैकलिस्ट कर देता है। अब चुनाव आयोग ने इसी श्रेणी में शामिल नेताओं पर यह कार्रवाई की है। बिहार में शामिल नेता 2019 के लोकसभा चुनाव और 2020 के विधानसभा चुनाव में लड़ चुके हैं।
चुनाव आयोग ने जिन नेताओं के चुनाव लड़ने पर बैन लगाया है, उसमें कुछ नेताओं पर प्रतिबंध की अवधि जून 2024 तक है। तो कुछ के चुनाव लड़ने पर 2027 तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें झारखंड के 26, दिल्ली के 21, हिमाचल प्रदेश के 9, पंजाब के 7, उत्तराखंड के 24, हरियाणा के 55 और पश्चिम बंगाल के 17 पूर्व प्रत्याशी शामिल हैं।