बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बजट में रोजगार को लेकर बंपर बहाली का एलान किया है। बीपीएससी में 49000 पद, जबकि एसएससी में 2900 पद सृजन का किया गया है। बजट में 63900 पदों पर बहाली का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी दी गई है। स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी। इसमें 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक विद्यालय में बहाली होगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided