बिहार में भाजपा और जदयू की मिश्रित NDA सरकार बन चुकी है नीतीश ने जहाँ 9 वीं बार सीएम पद की शपथ ली, वहीँ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम का प्रभार संभाला आज सोमवार, 9 जनवरी को हुए प्रेस कांफ्रेंस में सम्राट चौधरी ने बताया कि जदयू के दूत संजय झा जब हमारे पास सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर आए तो हमने उनको समर्थन देने का काम किया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा,”जो स्थिति बन रही थी, उससे बिहार में लोकतंत्र शर्मसार हो रहा था। जनता दल यूनाईटेड को तोड़ने का काम किया जा रहा था। जदयू के सरकार में रहकर लोग कह रहे थे कि 2024 में पार्टी खत्म हो जाएगी। उन सारी स्थितियों को आपने देखा। बिहार के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 1996 में समता पार्टी के साथ गठबंधन करने का काम किया था। और, लगातार एनडीए बनाकर 1996, 1998, 1999, 2000 का या फिर 2005 का चुनाव हो, एनडीए लगातार लड़ती रही। सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 में जंगल राज को समाप्त कर हमने सुशासन स्थापित किया।
सम्राट ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी और नीतीश कुमार जी के साथ मिलकर बिहार के विकास का काम करेंगे। बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जो अधूरे सपने छूट गए, उनका पूरा करने का काम किया जाएगा। 2020 के चुनाव के बाद हम लोगों ने संकल्प लिया था कि 10 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे। 2021 में 1 लाख 75 हजार वैकेंसी निकालने का काम भी किया था। वह प्रोसेस पूरा नहीं हो पाया, जिसको अब पूरा करने का काम करेंगे। रोजगार देने का काम किया जाएगा। राज्य को विकसित करने का काम किया जाएगा।बीजेपी और जदयू का कमिटमेंट था, जिसको पूरा किया जा रहा है।”
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में रेवेन्यू स्तर को भी ठीक किया जाएगा। सम्राट ने कहा, “बिहार में कैसे अधिक से अधिक रेवेन्यू उत्पन्न हो ताकि बिहार में विकास का काम पिछड़ों में, अति पिछड़ों में, दलितों में, समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक भी विकास की किरण कैसे पहुंचे, इस तरफ काम करने पर हमारा ध्यान है। इसलिए 2020 के जनमत का सम्मान करते हुए ,जो भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सम्मान दिया था,उसे देखते हुए हमलोग एक बार फिर नीतीश कुमार जी के साथ आए। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सबके मार्गदर्शन से बिहार आगे जाएगा और आगामी 2024 और 2025 के चुनाव में मजबूती से लड़ने का काम करेगी।”