बिहार बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक, पूर्वी भारत से लेकर पश्चिमी भारत तक, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की लहर एक बराबर है। क्योंकि माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी चार जातियों के नुमाइंदे हैं। उनकी जाति देश के हर कोने में पाई जाती है। इसलिए माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी सर्वमान्य नेता हैं।
मोदी जी की जाति गरीब, किसान, युवा और महिला है। इन जातियों के उत्थान के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जी तोड़ मेहनत की है। एक बार फिर से माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को इन्हीं चारों जातियों ने देश के शीर्ष पद पर बैठाने का निर्णय लिया है।
शर्मा ने आगे कहा कि पूरे देश में विपक्षी नेताओं ने अपनी अपनी अलग-अलग जातियां ढूंढी, तुष्टिकरण की राजनीति की लेकिन, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के लिए काम किया, किसानों के लिए योजनाएं लाये, युवाओं को रोजगार के मौके दिए और महिलाओं को उनका अधिकार दिया। जब श्री नरेंद्र मोदी जी ने इन चार जातियों के लिए इतना कुछ किया तो उन सभी ने श्री नरेंद्र मोदी जी को सरमौर्य बनाया है। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम और उसका पूरा श्रेय इन्हीं चार जातियों को जाता है।