राजद विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने 03 फरवरी, गुरुवार को एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha), मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) और जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), चाहे तो राजद में आ सकते है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार भी राजद के साथ आने का न्योता दे डाला। उन्होंने कहा हम गठबंधन के लिए तैयार हैं।
राजद है गठबंधन को तैयार
तेजप्रताप यादव ने कहा कि बजट से उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं तो उन्हें राजद में आ जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मुकेश सहनी को अपना छोटा भाई बताया। तेजप्रताप ने कहा कि कुशवाहा, मांझी और सहनी सब साथ आ जाए , राजद में काफी जगह खाली है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद के पटना आने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कन्फर्म तो नहीं है, लेकिन वह भी ऐसा सुन रहे है। तेजप्रताप ने बताया कि बैठक में कई विशेष मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। तेजस्वी यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी पर उन्होंने बताया कि पिता जी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ही, आगे भी वही रहेंगे।
बिहार में होते है हर रोज नए अपराध
तेजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार का भविष्य गर्त में जा रहा है। यहां नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं, हड़ताल कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार सोई हुई है। बिहार में हर रोज कई अपराध हो रहे है, लेकिन इसे रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही। वहीं सीएम नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा और शिक्षकों को तो इन लोगों ने पूरी तरह तबाह कर दिया है।