बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। सोमवार को मतदान के लिए आज रविवार को ईवीएम डिस्पैच किया गया। मतदान को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान के एक दिन पहले आज रविवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए EVM डिस्पैच किया गया।
सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 3 जगह पर EVM डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। मढ़ौरा, छपरा सदर और सोनपुर से रविवार की देर शाम तक EVM डिस्पैच किया गया। जबकि मतदान के बाद EVM के प्राप्ति का जगह बाजार समिति है। जहां ईवीएम बज्र गृह बनाया गया है।
सारण लोकसभा में ईवीएम वितरण के लिए तीनों जगह से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए EVM डिस्पैच किया गया। जिसमें मढ़ौरा के ITI कॉलेज परिसर से मढ़ौरा विधानसभा और अमनौर विधानसभा, बाजार समिति छपरा से छपरा विधानसभा और गड़खा विधानसभा, रेलग्राम सोनपुर से परसा विधानसभा सभा और सोनपुर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। रविवार को सुबह से देर शाम तक ईवीएम का डिस्पैच किया गया। पहली बार पूरे लोकसभा क्षेत्र का अलग-अलग जगहों पर डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।
सारण लोकसभा क्षेत्र के कुल 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र का EVM का बज्र गृह बाजार समिति में बनाया गया है। मतदान के बाद सभी 6 विधानसभा के EVM को बज्र गृह में रखा जाएगा। जहां 4 जून को मतगणना सम्पन्न होगा। पूरे बाजार समिति में किलाबन्दी सुरक्षा किया जा रहा है।