लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण और दूसरे चरण में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी हो गया है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने आज बताया कि पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। दरअसल, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने 19 अप्रैल को पहले दौर के मतदान के 11 दिन बाद पहले दो चरणों के लिए अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़ों की घोषणा करने की मांग की थी। इसमें लंबी देरी पर निर्वाचन आयोग से सवाल भी किया था।
66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07% महिलाओं ने किया मतदान
आयोग ने अब आंकड़ा साझा करते कहा कि पहले चरण में 102 सीट के लिए हुए मतदान में 66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल पंजीकृत तृतीय लिंग के मतदाताओं में 31.32 प्रतिशत ने मतदान किया। 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था।
दूसरे चरण में पिछले चुनाव की तुलना में कम वोटिंग
आयोग ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में 88 सीटों के लिए 66.99 पुरुष मतदाताओं और 66.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। तीसरे लिंग के पंजीकृत मतदाताओं में से 23.86 ने मतदान किया। 2019 के चुनाव के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।
पहले चरण में महिला वोटर अधिक
निर्वाचन आयोग का कहना है कि पहले चरण में जिन 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ, उनमें से 11 में महिला वोटर अधिक रही। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल शामिल हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हुआ। इनमें से असम, बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, केरल, पश्चिम बंगाल में पुरुषों के मुकाबले मतदान करने वाली महिला मतदाता अधिक रही।