[Team Insider]: पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दामाद पर एफआईआर दर्ज हो गई है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंद्राबाद थाने में उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
बिना अनुमति निकाला था रोड शो
लालू के दामाद राहुल यादव ने बिना अनुमति के रोड शो निकाला था। बुलंदशहर के डीएम ने बताया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। कानून के तहत राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें राहुल यादव इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के उम्मीदवार हैं। वह सिकंद्राबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले राहुल ने रोड शो किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वायरल वीडियो को संज्ञान में आने पर एआरओ राकेश कुमार ने लालू के दामाद को नोटिस भेजा था और जवाब मांगा था। राहुल द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उपरोक्त कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : मनोज तिवारी को लोगों ने दिखाए जूते, राजनाथ सिंह के बेटे का प्रचार करने गए थे