मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ बैठक के बाद सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना लौट गए हैं। पटना लौटते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर बड़ा बयान दिया। तेजस्वी ने मोदी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि कि पहले वन नेशन वन इनकम तो लागू कीजिए, फिर इसके लिए कमेटी बनाइए। ताकि सब लोग का एक समान इनकम हो। तेजस्वी ने कहा कि आज वन नेशन, वन इलेक्शन की बात की जा रही है। उसके बाद कहेंगे कि केवल केंद्र का चुनाव हो, राज्य का खत्म कर देंगे। कल कहेंगे वन नेशन वन लैंग्वेज, फिर कहेंगे वन नेशन वन लीडर, वन नेशन वन पार्टी, वन नेशन वन रीलिजन। यह बेकार की बातें हैं। चलने वाला नहीं है।
भाजपा वाले नफरत की राजनीति करते हैं
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों का यही पल रंग लाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू जी ने इसमें काफी सहयोग किया। इसके बाद सभी लोगों ने इस पर समर्थन दिया कि अब हम लोगों को एक होना पड़ेगा नहीं तो देश की जनता हम लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी तभी से जब से हम लोग बिहार में अपना सरकार बनाए हैं डरी हुई है। उसके अंदर घबराहट और बेचैनी है। जाहिर सी बात है यह होना भी चाहिए कि उनको अब सही चुनौती मिल रहा है। भाजपा नौजवानों के हाथ में तलवार पकड़ना चाहती है, हम लोग कलम पकड़ना चाहते हैं। भाजपा वाले नफरत की राजनीति करते हैं, हम लोग जोड़ने की राजनीति करते हैं।
अब सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा
मुंबई की बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी भी बन गई। इसके अलावा चार अन्य कमेटी का भी गठन कर लिया गया। अब जो भी निर्णय कमेटी में आएगा, जो झंडा होगा उसे पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा। जो भी चुनाव लड़ने की तैयारी होती है वो तय की जाएगी। जब चुनाव लड़ा जाएगा तो कौन कहां से लड़ेगा यह सारी बातें आगे जाकर तय होगी।