बिहार के सियासत में काफी उथल-पुथल मची है। जहां वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) नीतीश के मंत्री मंडल में होंगे या नहीं इसपर अटकले लगाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दे दिया है की मुकेश सहनी जेसी बड़े-बड़ें नेता हमारी पार्टी में हैं।
राबड़ी देवी ने कसा तंज
राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह खुद गठबंधन तोड़ कर गए थे किसी ने उन्हें भगाया नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी में मुकेश सहनी जैसे बड़ें-बड़ें नेता पहले से मौजूद हैं। जब उनके साथ भाजपा के नेता गलत बर्ताव कर रहे हैं तब उन्हें लालू की याद आ याद आ रहे है। उन्होंने कहा लालू यादव गरीबों के नेता है और हमेशा रहेंगे। उन्होंने पूरे बिहार का विकास किया हैं। उनकी ही देन है कि आज गरीब बिना किसी भय के अपने हक के लिए लड़ सकते हैं।
भाजपा पर लगाए आरोप
बता दें कि राबड़ी देवी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पैसा देकर विधायकों को खरीदते है और अपने पार्टी को बड़ा बनाते है। साथ ही उन्होंने जदयू को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों पार्टी विधायकों को जोड़-तोड़कर पैसों के दम पर ओपने तरफ कर लेते है। ऐसे ही उनकी सरकार चलती है।
मुकेश सहनी ने लालू यादव के काम को बताया अच्छा
हालांकि कुछ दिन पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद यादव की खूब बड़ाई की थी। सहनी ने कहा था कि लालू यादव ने इतना अच्छा काम किया फिर भी आज वह जेल के शालाखों के पीछे है, यह सब तो चलता ही रहता है।