सत्ता के समीकरण बदलने के बाद विपक्ष के रूप में भाजपा नेताओं ने सरकार को हर मोर्चे पर घेरा है। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी जितने हमले सीएम नीतीश पर कर रहे हैं, उतना ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी। रविवार को सुशील मोदी के निशोन पर तेजस्वी यादव रहे। उन्होंने तेजस्वी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बड़े विभागों का जिम्मा है लेकिन तेजस्वी को मुकदमा लड़ने से ही फुर्सत नहीं है।
हवा-हवाई राजनीति पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा-धरती पर जनता, आकाश में नेता
‘बिहार में महामारी की स्थिति’
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में महामारी की स्थिति हो गई है लेकिन तेजस्वी यादव को मुकदमा लड़ने से फुर्सत नहीं है। डेंगू का कहर अगस्त महीने से ही शुरू हो गया था। नगर विकास विभाग को डेंगू के मच्छरों के प्रसार को रोकने के लिए फॉगिंग करानी चाहिए थी, लेकिन कहीं फॉगिंग नहीं हुई। आज जब महामारी की स्थिति बन गयी है तब भी सिर्फ वीआईपी इलाकों में फॉगिंग करायी जा रही है।
दिखावा कर रहे तेजस्वी : सुशील मोदी
तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि पीएमसीएच में बीमार लोग वार्ड के बाहर पड़े हैं। उन्हें कोई देखने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव एक दिन एनएमसीएच में गये औऱ अधीक्षक को सस्पेंड कर दिखावा कर लिया। डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत होती है। लेकिन सरकारी अस्पताल में कहीं प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं है।
सीएम नीतीश पर भी आरोप
वहीं सीएम नीतीश कुमार पर भी सुशील मोदी ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को देश की राजनीति का सपना देखने से फुर्सत नहीं है। ऐसे में बिहार के लोग भगवान भरोसे हैं।