Ranchi: झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ की पूर्व विधायक ममता देवी के दो अलग-अलग मामलों पर सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने हजारीबाग मामले में ममता देवी को जमानत दे दी और रामगढ़ मामले में सुनवाई के लिए 31 मार्च की तारीख तय की गई है। कोर्ट ने 4 जनवरी 2023 को गोला गोली कांड के चौथे मामले जिसमें उन्हें 2 साल की सजा मिली है उसमें नियमित जमानत प्रदान कर दी। हजारीबाग की निचली अदालत ने 4 जनवरी 2023 को इस मामले में ममता देवी को औपबंधिक जमानत दी थी। हालांकि उस दौरान उनकी ओर से समय पर बेल बांड समय से नहीं भरा गया था, जिस कारण उनकी औपबंधिक जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। वही जिस मामले में ममता देवी को 5 साल की सजा मिली थी, उस मामले में उनकी जमानत पर सुनवाई 31 मार्च को होगी।