गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद, ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने खुद इस बार चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है। गंभीर ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि उन्होंने राजनीति से भी सन्यास लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने क्रिकेट की वजह से अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होने का फैसला लिया हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कर्तव्य मुक्त किए जाने की गुहार लगाई है.
गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैंने पार्टी के आदरणीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से विनती की है कि वे मुझे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें ताकि मैं आने वाली क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं। मैं अपने सेवा का अवसर देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। जय हिंद!