शनिवार को पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली हुई। जिसमें नेताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। आज केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्मंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री एनडीए से अलग होने के बाद बिहार को केंद्र से पैसे ना देने का आरोप लगाते रहते हैं, जबकि हकीकत है कि बिहार आज आर्थिक बदहाली में चल रहा है।
नीतीश के दावे पर गरमाई सियासत, BJP ने कहा खाता भी नहीं खुलेगा
नीतीश कुमार अपनी गद्दी को बचाने में लगे हैं
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है। नीतीश कुमार सिर्फ अपनी सरकार को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में 31 करोड़ से अधिक पैसा केन्द्र सरकार ने दिया है। 13646 भूमिहीनों को अभी तक जमीन नहीं दिया गया है। बिहार सरकार ने डेढ़ लाख आवेदकों का आवंटन अभी तक विभाग में अटका कर रखा है। केंद्र अगर पैसा नहीं दिया तो बिहार में 31,000 करोड़ कहां से आवंटित हुआ। केंद्र सरकार अगर मदद नहीं करें तो बिहार में अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियों का डीजल खत्म हो जाएगा और इनकी गाड़ियों की बत्ती बंद हो जाएगी। बिहार सरकार पर कहावत सही बैठ रही है कि माल महाराज का,मिर्जा खेले होली..1 लाख 66 हजार करोड़ रुपए भारत सरकार ने बिहार को 8 साल में दिया है।