बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले भारी रकम चुकाकर और सत्ता प्रलोभन के बल पर खरीद फरोख्त मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू – तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे मामलों में इन सबों की सीबीआई जांच होनी चाहिए कि पैसे कहाँ से आए और आए तो कितने पैसे आए ! उन्होंने कहा कि तेजस्वी खुद ऐसे गोरखधंधे में लिप्त हैं और ऊपर से कहते हैं कि यह ‘डील की सरकार’ है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू परिवार का घेराव करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी जी आपका जन्म ही डील से हुआ है। आपके पिता लालू जी की जब बिहार में सरकार थी, तब चारा घोटाला सहित कई घोटालों में वे फंसे थे और जेल भी गए थे। वर्तमान में एक और तलवार ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में भी आप लोगों पर लटकी हुई है। आपके पिता ने न जाने कितने घोटाले किए और इसी पैटर्न पर अब आप भी चल रहे हैं और दूसरों पर उंगली उठाते हैं।”.विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में तेजस्वी पर आरोप लगते हुए गिरिराज ने कहा, “आप लोगों ने लोकतंत्र की हत्या की है। कल तक कहते थे ‘खेला होगा’।अरे आप क्या खेल कीजिएगा ! आप खुद इस खेल में पड़कर लुट चुके हैं। चिंता मत कीजिए इन सारी बातों पर जल्द ही सीबीआई इंक्वारी होगा और ये सारी बातें फिर से जनता के सामने उजागर हो जायेगी।”तेजस्वी के कल के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा,” तेजस्वी जी आप मोदी जी से नीतीश जी के बारे में पलटी नहीं मारने की गारंटी मांगते हैं। मोदीजी आपको गारंटी देते हैं कि अब आपकी सरकार बिहार में कभी नहीं आएगी।” बता दें कि कल सदन में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर ‘गारंटी’ वाली बात और नीतीश कुमार के खेमा बदलने वाली बात को लेकर तंज़ कसते हुए कहा था कि मोदीजी हर जगह गारंटी देते फिरते हैं, क्या ये गारंटी देंगे कि नीतीश कुमार फिर से पाला नहीं बदलेंगे ?
गिरिराज यहीं नहीं रुके, तेजस्वी को भ्रष्टाचारी बताते हुए उन्होंने तेजस्वी की चुटकी ली और कहा, “जितने खूबसूरत दिखने में लगते हैं आप, उतने हीं अंदर से भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर आप काबिज़ हैं। एक कहावत है ‘ऊपर से फिट- फाट अंदर से मोकामा घाट..,।’ ये कहावत आप पर पूरी तरह से फिट बैठती है। चूँकि तेजस्वी हाल में बिहार के महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे और इसी आधार पर अपने बयानों और पोस्टर आदि माध्यमों से नौकरी देने का क्रेडिट खुद पर लेते आ रहे हैं, जिसपर गिरिराज ने जवाब देते हुए कहा, “आपने क्या कहा था कल ! नौकरी का श्रेय आप लेना चाहते हैं जबकि नौकरी दिया किसी और ने ! अरे आपने जो ट्रांसफर पोस्टिंग में खेल किया है, जिसमे भारी रकम के रूप में अवैध पैसों की उगाही हुई है, अब उसकी भी जांच होगी और उसका भी काला चिटठा सब के सामने पेश हो जायेगा, चिंता ना करें ! बताते चलें कि कल सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी के रोजगार के क्रेडिट लेने वाली बात पर पलटवार करते हुए कहा था कि सात निश्चय यात्रा के दौरान हमने प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देने की बात की घोषणा की थी और इसी के अनुसार हमने लोगों को नौकरियां भी आवंटित की थी। जिसका क्रेडिट आप (तेजस्वी यादव) लेने की कोशिश कर रहे हैं।