भाजपा के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान रविवार को पूर्णिया पहुंचे गिरिराज सिंह ने भरे मंच से एक बहुत बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि हम दंगा करने नहीं रोकने आए हैं वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि कि अमौर और बायसी में कई जगहों पर डर से महिलाएं सिंदूर नहीं लगाती है। पुरुष भाई लुंगी पहनना शुरु कर दिए हैं।
दरअसल, बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है। इसके पीछे की वजह है उनकी हिंदू स्वाभिमान यात्रा। एक तरफ जहां पार्टी ने खुद उनकी यात्रा से मुंह फेर लिया है, वहीं गिरिराज सिंह बिना किसी से मतलब रखते हुए अपनी यात्रा को सफल बनाने में लगे पड़े हैं। इस दौरान वह बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर हिंदुत्व को जगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच रविवार को पूर्णिया में मंच से उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अमौर और बायसी में कई जगहों पर डर से महिलाएं सिंदूर नहीं लगाती है। पुरुष भाई लुंगी पहनना शुरु कर दिए हैं।
वहीं, उन्होंने कहा कि हिंदू अगर बंटेंगे तो बचेंगे नहीं, इसलिए एकजुट होना जरूरी। यह लड़ाई धर्म की है। इसलिए हमें अपने अस्तित्व की सुरक्षा के लिए सामने आने की जरूरत है। जिस दिन हमने एक रहने का सोच लिया उस दिन से परेशानी दूर होती जायेगी। हम हिन्दुओं को जगाने के लिए आए हैं। मेरे शरीर में एक बूंद भी खून रहेगा तो यह यात्रा चलती रहेगी।