बेगूसराय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यंमत्री नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला है। नीतीश के पुराने बयान को लेकर उनको कामसूत्र का रचयिता बताया। इसके साथ ही नीतीश को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी।
नीतीश की चुनावी रैली पर कसा तंज
गिरिराज ने कहा कि नीतीश का अंत उस दिन हो गया, जिस दिन विधानसभा में महिलाओं का अपमान किया। वह कामसूत्र के नए रचयिता बन गए। उनकी जो साख बची थी, वह भी मिट्टी में मिल गई। उन्होंने नीतीश की वाराणसी में 24 दिसंबर को प्रस्तावित चुनावी रैली पर तंज कसा एवं कहा, रैली निकालने की किसी को मनाही नहीं है। वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी ऐलान करें।
फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें
बता दें बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इससे वह देश-विदेश के नेताओं के निशाने पर भी आए थे। विवाद बढ़ने पर अपने बयान को वापस लिया था और सदन में माफी भी मांगी थी। नीतीश ने खुद अपने बयान की निंदा भी की थी। दूसरी ओर नीतीश के उत्तर प्रदेश की ही फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।