केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले हैं। इसको लेकर जहां एक ओर विपक्ष से लेकर भाजपा और जेडीयू हमलावर है, तो वहीं गिरिराज सिंह इस हमला पर लगातार जवाब देते नजर आ रहे हैं। ताजा बयान पूर्णिया से सामने आया है, जहां गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान कहा कि मेरे यात्रा से किसी और के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि ये मेरी गैर राजनीतिक यात्रा है। जब ओवैसी मुस्लिम को एक करने के लिए यात्रा करते तो किसी की जुबां नहीं खुलती। जब तेजस्वी मुसलमानों को संगठित करने की बात करें, तो किसी के पेट में दर्द नहीं उखड़ता। जब मैं हिंदुओं के लिए हिंदू स्वाभिमान यात्रा कर रहा हूं, तो किसी के पेट में दर्द क्यों…। मेरे साथ कम्युनिस्ट, राजद, लोजपा, जदयू और भाजपा के भी हिंदू चल रहे हैं। मैं यहां दंगा करने नहीं बल्कि दंगा करने वालों को रोकने आया हूं। वहीं, पप्पू यादव की लाश से गुजरने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाई अभी उनकी बहुत जरूरत है।
दरअसल, हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान पूर्णिया में हिंन्दू संगठनों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वे बाड़ीहाट में चल रही 5 दिवसीय लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने मां लक्ष्मी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। उनके पहुंचते ही कमेटी के सदस्यों ने शॉल पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष अनंत भारती, पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, बउआ पांडे समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।