केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी निवर्तमान प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर को पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके दी गई है। अमरेंद्र कुमार को आज सुबह 11:28 बजे फोन आया था। इसके बाद उन्होंने बेगूसराय के डीएम और एसपी को इसकी लिखित शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि ‘फोन करने वाले ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गालियां दीं। फिर कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।’ अमरेंद्र कुमार अमर 2019 से 2024 के चुनाव तक गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे हैं। फिलहाल, वे बीजेपी के खगड़िया जिला प्रभारी हैं और भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल सदस्य भी हैं।
बता दें कि अमरेंद्र कुमार अमर ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा कि ’11:28 पर जब मैं कोर्ट जाने के लिए तैयार हो रहा था, तभी पाकिस्तान के +923276100973 इस नंबर से मेरे वॉट्सऐप पर कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गाली-गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी। मैंने तुरंत इसकी जानकारी वॉट्सऐप के माध्यम से बेगूसराय के एसपी और गिरिराज सिंह के सहयोगी को दी। नगर थाना में आवेदन दिया है।’
मख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ‘केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने सूचना दी है कि उनके नंबर पर वॉट्सऐप कॉल आया, जो +92 नंबर से था। यह कहां से आया, कैसे आया, यह जांच का विषय है। उन्होंने शिकायत की है कि जान से मारने की धमकी दी गई है। नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा। वह नंबर किसका था, कहां से आया था, इसका भी खुलासा होगा।
बता दें कि बेगूसराय से सांसद गिरिराज पर बीते महीने भी हमले की कोशिश हुई थी। जब बेगूसराय में जनता दरबार के समापन के बाद उनके ऊपर आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुक्का चला दिया और उनके साथ हाथापाई भी की। इससे कुछ देर के लिए प्रखंड कार्यालय के समीप अफरा जफरी मच गई। हालांकि केन्द्रीय मंत्री को कोई चोट नहीं पहुंची। पुलिस ने हमलावर बलिया नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनिया वार्ड-25 के पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद गिरिराज ने कहा था कि वो ऐसी करतूतों से डरने वाले नहीं हैं।