[Team Insider]: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर वादों की बछौर होने लगी है। इस बीच यहां की पार्टी गोवा फॉरवर्ड ने एक अजीबोगरीब वादा किया है। पार्टी सुप्रीमो विजय सरदेसाई ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री बने तो दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच सोना अनिवार्य होगा। विजय का यह अनूठा वादा देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी सूबे की पहचान के लिए आक्रामक रही है। पार्टी का मुख्य एजेंडा सुसेगाड को बचाना है। सुसेगाड पुर्तगाली शब्द सोसेगैडो से आया है, जिसका मतलब है-शांति और सुकून।
भाजपा नेता ने चुनाव जीतने पर 50 रुपए में शराब देने का किया ऐलान
दिसंबर के तीसरे हफ्ते में आंध्र प्रदेश में भाजपा नेता ने अपनी जनसभा में कहा था कि उनकी पार्टी चुनाव जीती तो 50 रुपए में अच्छी क्वलिटी की शराब दी जाएगी। भाजपा नेता सोमू वीरराजू का यह बयान काफ चर्चित रहा था। यहां 2024 में चुनाव होना है, जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। सोमू वीरराजू ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार घटिया क्वलिटी की शराब बेच रही है। कहा था- सूबे में एक करोड़ लोग शराब पीते हैं। ये अगर भाजपा को जीत दिलाते हैं तो उन्हें 50 रुपए में ब्रांडेड शराब मिलेगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided