बिहार में बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक के पीछे आरजेडी का हाथ है। इस पर विपक्षी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए विजय सिन्हा को “बेकार” डिप्टी सीएम करार दिया और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए।
विजय सिन्हा का आरोप
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होते हुए विजय सिन्हा ने कहा, “हमने कई बार पेपर लीक को लेकर सवाल उठाए थे, और आरजेडी के पीएस प्रीतम के खिलाफ भी सवाल खड़े किए थे। लेकिन तेजस्वी यादव ने अब तक इन सवालों का जवाब नहीं दिया। आरजेडी वही पार्टी है, जिसने बिहार में अराजकता फैलाई और राज्य को पलायन के लिए मजबूर किया। उनकी नीतियों से शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अब बदलाव आ रहा है, और 1.80 लाख करोड़ के निवेश से दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
तेजस्वी का पलटवार
तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनने के लायक नहीं हैं। अगर पेपर लीक में आरजेडी के लोग शामिल हैं, तो वह किस बात के मंत्री हैं? हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं।” तेजस्वी ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया और कहा कि अब तक वह किसी बड़े मुद्दे पर कुछ नहीं बोले हैं।
महंगाई और योजनाओं पर बयान
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार में राजद सरकार बनने पर महिलाएं को ₹2500 की मासिक सहायता दी जाएगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा वृद्धा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 की जाएगी। उन्होंने स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे जैसी योजनाओं को लेकर भी लोगों की परेशानी का उल्लेख किया।