योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे तय किया गया था। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए हैं। इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया था। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया।
केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। एक बार फिर भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी सरकार में कैबिनेट में जगह दी गयी है। इससे पहले की कार्यकाल में पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री थें भूपेंद्र चौधरी। वाराणसी के शिवपुर से अनिल राजभर वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं। इससे पहले भी 2017 में बीजेपी की तरफ से विधायक चुने गए थे और कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया था. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और राज्य के कैबिनेट मंत्रालय में उन्हें जगह भी दी है।
भोगनीपुर से विधायक राकेश सचान कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। भोगनीपुर से इन्होंने सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु को पीछे कर जीत दर्ज की थी।