गुजरात चुनाव में भाजपा का मिशन रिपीट, मिशन क्लीन साबित हो रहा है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा ने पूरी तरह नई टीम उतारने का फैसला लिया है। भाजपा को पिछले चुनाव में 99 सीटें मिली थीं। इस बार तीन दर्जन विधायकों के टिकट कट चुके हैं। जबकि 160 उम्मीदवारों की ही घोषणा हुई है। हाल ही में ब्रिज टूटने की घटना वाले मोरबी सीट से भी भाजपा ने उम्मीदवार बदल दिया है। तो दूसरी ओर इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुछ ऐसे नए उम्मीदवार शामिल हैं, जिनकी राजनीतिक पहचान तो शून्य है लेकिन पब्लिक के बीच में वे खासे मशहूर हैं।
कानून व्यवस्था को लेकर फिर घिरे CM नीतीश कुमार, चिराग ने लगाया बड़ा आरोप
160 उम्मीदवार घोषित
भाजपा ने अभी तक 160 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गुजरात में करीब 5 करोड़ मतदाता 1 और 5 दिसंबर को मतदान करेंगे। जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इस बार भाजपा की परेशानी पहले से अधिक है। क्योंकि कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी भाजपा से सत्ता छीनने का प्रयास कर रही है। सभी सीटों पर दोनों पार्टियां उम्मीदवार खड़ा कर रही हैं।
मोरबी में नए उम्मीदवार
अभी जिस ब्रिज के टूटने पर भाजपा पर विपक्षियों ने जमकर हमला बोला, वहां उम्मीदवार बदल दिया गया है। मोरबी से अब कांतिलाल भाजपा के उम्मीदवार होंगे। वहीं CM भूपेंद्र पटेल घाटलोढिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। जामनगर ग्रामीण से राघव जी मैदान में होंगे तो राजकोट से उदयभाई। पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया भाजपा उम्मीदवार बनाए गए हैं। तो भरुच से रमेश भाई मिस्त्री को प्रत्याशी चुना गया है।
हार्दिक और जडेजा पर भरोसा
भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए हार्दिक पटेल को भी टिकट दिया है। उन्हें विरमगाम से चुनाव मैदान में उतारा गया है। जबकि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। गुजरात में भाजपा 27 सालों से सत्ता में है। इस बार लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने की कोशिश में लगी भाजपा की टीम एकदम नई लग रही है।