पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुरदासपुर से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। उन्होने ट्वीट किया, ‘मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।’ युवराज ने कहा कि उनका जुनून लोगों की मदद करना है। इस बात की पुष्टि उन्होंने ‘यूवीकैन'( YouWeCan) फाउंडेशन के माध्यम से अपने प्रयासों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए की। ये फाउंडेशन कैंसर रोगियों की मदद करता है। 2011 वनडे विश्व कप के बाद जब युवराज सिंह ने अमेरिका में जाकर अपने कैंसर का इलाज कराया था। इसी के बाद उन्होंने अपने फाउंडेशन की शुरुआत की जो कैंसर पीड़ितों की मदद करने के लिए एक सहायक संस्था है। युवी ने लिखा- ”मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन करने और उनकी मदद करने में निहित है और मैं अपनी फाउंडेशन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए अपनी क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें।”
इससे पहले युवराज सिंह और उनकी मां शबनम सिंह की हाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई मुलाकात के बाद कई मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से ये दावा किया जा रहा था कि युवराज सिंह भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। वहां के मौजूदा सांसद सनी देओल के उस सीट फिर से चुनाव लड़ने की संभावना बेहद कम है।
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के वो दिग्गज सतारे हैं जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को विश्व कप जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें 2011 विश्व कप के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड भी दिया गया था। युवी ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। साल 2019 में युवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था।
हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 111 विकेट भी लिए। वहीं, 40 टेस्ट में युवी ने 1900 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 11 अर्धशतक हैं। टेस्ट में युवी के नाम नौ विकेट हैं। 58 टी20 में युवराज ने 1177 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उन्होंने 28 विकेट लिए।