प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा AIIMS के निर्माण स्थल का भूमि पूजन करेंगे। इसको लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मुजफ्फरपुर के भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रशांत किशोर पर तंज कसा है। प्रशांत किशोर को लेकर मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि डेटा इकट्ठा करने वाला और स्लोगन लिखने वाला को जनता कभी नेता नहीं बनाएगी। कौन है प्रशांत किशोर? देश में 1600 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं। उसे 1600 से ज्यादा लोग चला रहे होंगे, उसी में कोई एक होगा। प्रशांत किशोर को मैं नहीं जानता।
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इन सभी जगह चुनाव प्रचार-प्रसार में घुमा हूं। लोगों और कार्यकर्ताओं से बातचीत हुई है। इससे मैं समझ रहा हूं कि माहौल डबल इंजन की सरकार की तरफ है। आम लोगों ने मन बना लिया है कि भ्रामक प्रचार में नहीं फसेंगे। झूठ बोलने वाले को सबक सीखा कर रहेंगे। लोगों ने विचार बनाया है कि एक ईमानदार नेतृत्व को चुनेंगे जो राज्य विकास के लिए काम करता है। चारों सीटों पर NDA को जिताएंगे यह जनता ने मन बनाया लिया है।
दरभंगा AIIMS का भूमि पूजन 13 नंबर को होगा। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राज्य के सभी नेता मौजूद रहेंगे। यह सम्पूर्ण उतर बिहार के लिए एक उपहार है। पहले देश में सिर्फ दो AIIMS था। जब अटल जी और नरेन्द्र मोदी की सरकार आई तो 20 से अधिक निर्मित और निर्माणाधीन हैं।