शराब घोटाले मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई, कोई ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले को लेकर केजरीवाल के वकील ने बताया कि देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। केजरीवाल चुनाव प्रचार ना करे इसे लेकर चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी हुई है। जबकि पीएमएलए के तहत ईडी के पास उनकी गिरफ्तारी के कोई सबूत नहीं है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने बीते 21 मार्च की देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।