केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार पर कुछ ज्यादा ही फोकस है। जैसे-जैसे 2024 लोकसभा नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में उनके दौरे बढ़ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री एक बार फिर 16 सितम्बर को बिहार आ रहे हैं। एक दिवसीय दौरे पर आ रहे अमित शाह झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इससे पहले 29 जून को अमित शाह बिहार आए थे और लखीसराय में जनसभा को संबोधित किया था।
एक साल में छठा बिहार दौरा
जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है और भाजपा सरकार से हटी है। तब से अमित शाह ने बिहार की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। अमित शाह का एक साल में यह छठा बिहार दौरा है। दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का 24 जून को झंझारपुर में कार्यक्रम था, लेकिन कुछ कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार अब उसी सिलसिले में फिर से अमित शाह का बिहार दौरा हो रहा है। शाह का झंझारपुर दौरा ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। बिहार भाजपा का शिर्ष नेतृत्व मृह मंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुट गया है।