भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। खुलेआम पिस्टल लहराते वायरल वीडियो के बचाव में जदयू विधायक ने अब ऐसा बयान दे दिया है, जिससे फिर विवादों में घिर गए हैं। अपने बचाव में बयान देते हुए विधायक के बोल बिगड़ गए और कैमरे के सामने पत्रकारों को गालियां तक दे दी। नीतीश के विधायक ने इस तरह की बातें कही है जो सार्वजनिक मंच पर लिखा या कहा भी नहीं जा सकता है।
हां-हां पिस्तौल लहराएंगे…
गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आप अस्पताल में पिस्टल लेकर क्यों घूम रहे थे? इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि अरे पिस्तौल तो अभियो है मेरे पास। दिखावे। दिखावे पिस्टल। हम रखते हैं पिस्टल। आगे सफाई देते हुए कहा कि पिस्टल को पैजामा में रखें और जैसे सीढ़ी पर कदम रखें न तो पैजामा नीचे गिरने लगा। इसके बाद अरे यार तुमलोग पत्रकार हो क्या हो… हमको मुश्किल लगता है कमर में पिस्टल रखना.. हां – हां लहराएंगे… लहराएंगे तुमलोग…आगे गोपाल मंडल ने ऐसे शब्दों का उपयोग किया जो माननीय को शोभा नहीं देता।
लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर पहुंच गए थे अस्पताल
गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल तब चर्चा में आएं जब वे हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंच गए थे। वह रिवॉल्वर लेकर पूरे अस्पताल में घुमते दिखे। गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उसका सिटी स्कैन कराना था। इस दौरान विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवाल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए।