भागलपुर, बिहार विधानमंडल दल के नेता एवं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा (MLA Ajeet Sharma) ने एनडीए सरकार (NDA Govermnent) को कोसते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र में भी है और राज्य में भी है फिर भी बिहार का विकास नहीं हो पा रहा। राज्य के विकास के लिए महाराष्ट्र और बंगाल को जितनी राशि मिलती है, उतनी ही राशि बिहार को भी मिलती है लेकिन खर्च नहीं हो पाती। उन्होंने वर्तमान सरकार से सवाल करते हुए पूछा आखिर यह पैसा जाता कहां है?
मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
भागलपुर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एनडीए की सरकार नहीं चल पा रही है तो आइए हम सभी मिलकर महागठबंधन में शामिल होकर एक नए बिहार का निर्माण करते हैं। नई रणनीति बनाते हैं और बिहार के विकास को ऊंचाई तक ले जाने का काम करते हैं। यहीं नहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा की वित्त विभाग भी भाजपा के पास है और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। फिर भी ना तो तारकेश्वर प्रसाद और ना ही कुमारी रेनू ने बिहार के लिए कुछ काम किया और ना ही कुछ सोचा।
उद्योग मंत्रालय कर रही अपना काम
विधायक ने कहा की शाहनवाज हुसैन अकेले कितना और क्या क्या करेंगे, वह उद्योग मंत्रालय को लेकर काफी कुछ कर रहे हैं लेकिन बाकी बीजेपी नेता कुछ भी करते नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने इसे सारा सारी गलत करार दे दिया। साथ ही भागलपुर विधायक अजीत शर्मा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे-सीधे महागठबंधन में जुड़ने के लिए निमंत्रण देते दिखें।