कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा जोर-शोर उठाने वाली है। किशनगंज पहुंचे कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर इसको लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपीए ने सीमांचल को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का सेंटर देने का काम किया, लेकिन एनडीए की सरकार पिछले 9 सालों से फंड रिलीज नहीं कर रही है। दरअसल, इमरान राहत संस्था द्वारा मानव तस्करी पर आयोजित एक सेमिनार में शामिल होने किशनगंज पहुंचे थे।
यूनिवर्सिटी का मुद्दा संसद में उठाऊंगा
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि केंद्र सरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मुद्दे पर लगातार अड़ंगा लगा रही है। इसके लिए आगामी संसद सत्र में पुरजोर तरीके से आवाज उठाऊंगा। जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। केंद्र सरकार पर हज यात्रियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार किराया में काफी अंतर है। हज यात्रियों को सरकार कोई सुविधा प्रदान नहीं कर रही है। जितना परेशान कर सकती है वो कर रही है। वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास की सराहना की। कहा की शिवसेना के साथ भाजपा ने जो किया उसे भांपते हुए बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ। नीतीश कुमार के यूपीए का हिस्सा बनने से यूपीए मजबूत हुआ है। उन्होंने कर्नाटक में मिली जीत का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया।