बिहार में बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री के बाद से ही सियासी बवाल खड़ा है। राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता धीरेंद्र शास्त्री पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच राजधानी पटना में लगे उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई है। यही नहीं, उनके पोस्टर पर कई आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए हैं। पटना के डाकबंगला चौराहे पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर्स पर कालिख पोती गई। यह पोस्टर अश्वनी चौबे के पुत्र अर्जित सारस्वत ने कई जगहों पर लगाया है, जिस पर कालिख पोती गई है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग पोस्टर पर कालिख पोतते और लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पटना में विपक्षी एकता के जुटान पर सीएम नीतीश ने लगा दिया ब्रेक
पहले पोस्टर फाड़ा, अब कालिख
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने की सूचना के साथ ही उनका विरोध शुरू कर दिया गया था। बागेश्वर धाम के पीठाधीश के पटना पहुंचने से पहले 10 मई को पोस्टर फाड़ा गया। फिर 14 मई को वो जिस होटल में रुके वहां सामने लगे पोस्टर को भी फाड़ा गया था। अब पोस्टर पर कालिख पोती गई है।