बिहार में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव की मतगणना (MLC Counting) गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी थी। अभी तक के नतीजों के अनुसार मुजफ्फरपुर में जदयू प्रत्याशी की जीत हुई है। वहीं नवादा में एनडीए व राजद की बड़ी हार हो चुकी है और निर्दलीय प्रत्याशी ने यहां बाजी मार ली है।
सभी दलों में है जोरदार टक्कर
बता दें कि नवादा के एमएलसी चुनाव में जोरदार टक्कर देखने को मिली रही थी। वहीं नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद के भतीजे निर्दलीय उम्मीदवार अशोक यादव 1268 वोटों से आगे चल रहे है, जिसके कारण अशोक यादव की जीत पूरी तरह से सुनिश्चित है। मिली जानकारी के अनुसार एनडीए के जदयू सलमान रागीव को अबतक 684 वोट मिले है। वहीं राजद के श्रवण कुशवाहा को 644 वोट मिले।
आधिकारिक घोषणा शेष
हालांकि नवादा में कुल मतदाताओं की संख्या 2872 है। जहां लोगों ने मत पेटी में 2862 वोट डाला है। बता दें कि अभी आधिकारिक तौर पर नतीजों की घोषणा करना बाकी है लेकिन नवादा में अशोक यादव का विजयी होना तय है।