उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दरभंगा के शोभन में 1261 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास कर बुधवार 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए बिहार को बड़ा उपहार देंगे। प्रधानमंत्री 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी उद्घाटन कर शहर को तीसरा रेलवे स्टेशन सौपेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरा सौभाग्यशाली राज्य होगा, जहाँ दो आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) होंगे और यह एनडीए सरकार की देन है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने में बड़ी तत्परता दिखायी। चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के प्रयास से दरभंगा एम्स का निर्माण 36 महीनों में पूरा होगा।
इसके साथ ही मिथिलांचल के करोड़ों लोगों का वर्षो पुराना सपना पूरा होगा। इससे न केवल चिकित्सा क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि उत्तर बिहार में विकास तेज होने से रोजगार के हजारों नए अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि 2.25 लाख वर्ग मीटर में बनने वाले नए एम्स में 750 बेड की सुविधा होगी। लगभग 8 करोड़ लोगों को इस संस्थान से उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलने लगेंगी।