मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक को लेकर आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जोरदार हमला बोला है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि ये लोग कितनी भी बैठके कर लें इनका कुछ होने वाला नहीं है ना ये जनता का विश्वास जीत सकते है और ना ही चुनाव। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे I.N.D.I.A गठबंधन का कुछ होने वाला नहीं है। चाहे वो कितनी ही बैठके क्यूं न कर लें। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उपेंद्र कुशवाहा हमलावर दिखें। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार का मार्केट वैल्यू जीरो हो चुका है। उनकी बिहार की पार्टी है और बिहार में ही उनका कोई अस्तित्व नहीं है। तो कहीं और क्या होगा।
‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के नेताओं ने ग्रुप फोटो में दिया एकजुटता का संदेश