नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनी थी, मगर रात के अंधेरे में बेईमानी की गई। महागठबंधन को एक करोड़ 56 लाख जनता का समर्थन मिला। जबकि एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिले। वह भी बेईमानी से वोट मिले हैं। राजद के जीते हुए प्रत्याशी को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। दरअसल, तेजस्वी जिले में एमएलसी प्रत्याशी कुंदन कुमार के समर्थन में सभा करने आए थे।
विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को नहीं मिला था वोट
तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को वोट नहीं मिला था, वो वोट मिला था बेरोजगारी हटाने, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाले सरकार के नाम पर। कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल-डीजल 100 के पार और गैस सिलिंडर हजार रुपए के पार हो गया है। भाजपा वालों को महंगाई अब डायन नहीं लगती है, बल्कि महबूबा और भौजाई लग रही है। किसानों को बीज, खाद नहीं मिलती है। हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है।
शिक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल
नेता प्रतिपक्ष शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसा और कहा कि मैट्रिक परीक्षा में पास सनी लियोन पास हो जाती है। सनी लियोन परीक्षा देने बिहार कब आई थी।
कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ाने के लिए फर्जी नाम देकर सोनिया गांधी, शाहरुख खान और सलमान खान को कोरोना वैक्सीन लगा दी।