बिहार के काबिल शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव को रामचरितमानस पर तो खूब ज्ञान है। दुनिया को एक-एक चौपाई का अर्थ अपनी भाषा में समझाते हैं। पर इंट्रोगेशन और इंट्रप्शन में अंतर नहीं पता उनको। शिक्षा मंत्री बिहार विधान परिषद में अपनी बात बोलने के लिए बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर से समय मांग रहे थे। जब समय मिला तो बोले कि हमको बोलने नहीं दिया जा रहा है महोदय। हमको बोलने में आधा घंटा “इंट्रोगेशन” हुआ है। इस पर सभापति ने शिक्षा मंत्री के शब्दों को सुधारते हुए कहा कि इंट्रोगेशन नहीं “इंट्रप्शन” हुआ।